Weight loss के लिए full diet plan / Healthy Food To Lose Weight Fast

  • By useful tips
  • at December 25, 2020 -
  • 0 comments

 Weight loss के लिए full diet plan  / Healthy Food To Lose Weight Fast

Weight loss के लिए full diet plan  / Healthy Food To Lose Weight Fast

 


आज हम आप के लिए लेके आए है एक ऐसा डाइट प्लेन जिसमे आपको पुरे  दिन बस खाते पीते ही रेहना है इस डाइट प्लान में आप की पसंद की रेगुलर चाय ,रोटी सब्जी भी है और साथ ही हर  2  घंटे में कुछ न कुछ टेस्टी चीज़े है ये डाइट प्लान जो के सिर्फ 1200  कैलोरीस का है ये ना  की आप की केलेरी   को कंट्रोल में रखे गा बल्कि वेट लोस  में भी हेल्प  करेगा और साथ में आप का स्वाथ का भी ख्याल रखें गा इस डाइट प्लान को दोनों मेल्स और फीमेल्स फॉलो कर सकते है तोह चलिए सुरु करते है हमारा डाइट प्लेन

हमारे पुरे दिन की शुरुआत  होगी    वेट लॉस  वॉटर के साथ इसके लिए हम लेगे  गुनगुना पानी और इसमें हम मिक्स करेंगे आथा नीबू और एक चम्मच सहेद इसे रोज फ्रेश बना कर ही पिए और इसे दुबारा गरम न करे क्युकी इसमें सहेद के युसफुल एंजाइम खतम हो जाते है ये ड्रिंक आपकी बॉबी का फैट्स ख़तम करे गा और साथ ही बॉडी के टॉक्सिक भी बहार निकाले गा इस्से आपकी इम्युनिटी भी बठेगी और स्किन भी क्लियर होगी अब दो घंटे बाद हम लेगे चाय और दो बिस्किट चाय में कोसिस करे के लो फैट दूध हो और बहुत ही कम चीनी

अब आती है ब्रेकफास्ट की बारी जो की आपके दिन का बहोत ही इम्पोर्टेन्ट मील है इसके लिए हम शुरुआत करेंगे मसाला ओट्स से जिन लोगो को ओट्स नहीं पसंद वो एक बार इस रेसिपी को जरुर टॉय करे इसमें बहुत सारे वेजी टेबल है और नुट्रिशन भी कुछ ऐसी सब्जिया है जोकि मेरे फ्रिज में हमेशा ही चोप परी रहती है जिस्से की कोई भी रेसिपी बनानी बहुत ही क्विक हो जाती है मटर ,गाजर ,सिमलामर्च , बीनस  जो की फ्रिज में जल्दी ख़राब नहीं होती इनको पहले से काट कर रखने से टाइम भी बचता है  और मेेहनत भी  

रेसिपी ऑफ़ ओट्स 

Weight loss के लिए full diet plan  / Healthy Food To Lose Weight Fast

 


अब ओट्स बनाने के लिए हम लेगे एक सॉस पैन,

 इसमें डालेंगे एक आधा चमच ओलिव ऑइल ,

आधा चम्मच सरसो

दो लसन की कलिया कटी हुए

चुटकी भर हल्धी

एक बड़ा चम्मच गाजर

एक बड़ा चम्मच सिमलामर्च   

अब इनसभ को अच्छे से मिला लेगे

एक कप पानी

एक बड़ा चम्मच मटर

एक बड़ा चम्मच पियाज

एक बड़ा चम्मच टमाटर

एक मिडियम करसि ओट्स

अब इसे अच्छे से मिला लेगे अब इसमें डालेंगे चुटकी भर नमक ,और स्वाद के हिसाफ से लाल मर्च ,और धनिया पावडर ये सारे ग्रेडिएंट हमने एक कटोरी ओट्स के हिसाफ से लिए है ये मसाला ओट्स 10 -15 min में तैयार हो जा ए   गे अब इस मसाला ओट्स के साथ हम लेगे एक एप्पल और एक ग्लास दूध ये सभी चीजे  पुरे दिन आपके नॉर्स बनाए रखें गे  

अब ब्रेकफास्ट के करीब दो घंटे बाद आप कुछ फ्रेश फ्रूट खाले केले के सिवा आप कोई भी सीरियल फ्रूट्स लेले जैसे की ओरंजिस ,स्रूबेर्री ,पाइनएप्पल , अंगूर  फ्रूट्स में बहुत ही कम कैलरी होती है और ये आपके बॉडी को बहुत सारे एसेंसिअल नुट्रिएंट्स और फाइबर प्रोवाइड करते है 

अब आती है लंच की बारी 

लंच में आपको कोई मुश्किल काम नहीं करना है और आपको लेनी है अपनी रेगुलर दाल या सब्जी और दो आटा रोटी और इसके साथ हम लेंगे एक  बहुत ही टेस्टी रायता 

रेसिपी ऑफ़ रायता 


 
Weight loss के लिए full diet plan  / Healthy Food To Lose Weight Fast

इस रायते  के लिए हम लेगे  एक कटोरी फ्रेश घर का दहि और इसे अच्छे से सेंट लेंगे अब इसमें डालेंगे एक कसा हुआ खीरा इसके बाद इसमें  डालेंगे एक बरा चम्म्च फ्लेक्स सीड्स पॉवडर अब इससे अच्छे से मिक्स कर लेगे स्वाद के लिए इसमें डालेंगे हल्का नमक ,काली मिर्च ,और भूने हुए गिरे का पॉवडर ,इसके बाद इसमें डालेंगे हरा धनिया अब ये रायता तैयार है फैट्स सीड में फाइबर कॉन्टेक्ट बहुत ज्यादा होता है और ये आपको कॉन्स्टपेशन से बचा ते है साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल को कम करते है और डेली डाइट के लिए बहुत जरुरी है 

लंच के आथे घंटे बाद हम लेगे ग्रीन टी जो की आपके खाने को जल्दी डाइजेस्ट करने मे हेल्प करेगी 

रेसिपी ऑफ़ ग्रीन टी 

Weight loss के लिए full diet plan  / Healthy Food To Lose Weight Fast

 

ग्रीन टि बनाने के लिए एक कप पानी को उबाल ले  और गैस बंध कर दे उसके बाद उसमे आथा चम्मच ग्रीन टि दाल के 10 min तक रख दे उसके बाद उसको छानले 

अब आती है साम के चाय की बारी चाय के साथ हम लेगे एक छोटी कटोरी मखानी मखाने में भी बहुत ही कम के लैरी और बेनिफिट बहुत ज्यादा  इन मखानो को बनाने के लिए हमने एक नॉन स्टिकी पैन में इसे बिना घी के भून लिया है भुनने के बाद इसमें एक चम्मच ओलिव ऑइल डाला है और चुटकी भर नमक मखाने के हेल्थ बेनिफिट ड्राई फ्रूट्स से भी कई गुना ज्यादा है और ये वेट लॉस में भी हेल्प करते है 

अब आती है डिनर की बारी

 डिनर हमारे दिन  का आखरी मील इसके लिए हम बनाए गे एक बहुत ही स्वाद वेजी टेबल सुप जिसमे हम डाले गे बहुत  सारे वेजीटेबल जोकि आपको जल्दी भूख लगने नहीं देंगे और आपकी बॉडी को देंगे बहुत सारा नुट्रिशन 

रेसिपी ऑफ़ वेजीटेबल सुप 

Weight loss के लिए full diet plan  / Healthy Food To Lose Weight Fast

 

एक बाउल सूप बनाने के लिए हम लेंगे एक बाउल पानी अब इसमें डाले गे एक बरा चम्मच गाजर ,एक बरा  चम्मच सिमलामर्च ,एक बरा चम्मच हरी फलिया ,एक बरा चम्मच कॉर्न ,एक बरा चम्मच पियाज ,आथा चम्मच पीसी हुए अद्रख ,दो लसन की कालिया बारीक कटी हुए अब इसे अच्छे से मिक्स कर ले अब इसमें डालेंगे छोटा चम्मच नमक और 5 min के लिए इस्से ढक्के के रख देंगे इसके बाद इसमें डाले गे  एक बरा चम्मच मटर और एक बरा चम्मच टमाटर मटर और टमाटर को गलने में ज्यादा टाइम नहीं लगता इसीलिए इसको बाड़ में ही डाले और फिरसे 2 min के लिए पैन को ढक कर रख दे अब इसमें डाले गे एक बरा चम्मच पनिर और 2 min अंदर अंदर गैस बंध कर दे आप का सूप तैयार है अब इस सूप को सर्विंग बाउल में दाल दे और उप्पर से डाले आधे नीबू  का रस और इस गरमा गरम सूप को एन्जॉय करे 

आप चाहें  तो अपने हिसाब से थोड़ा बहुत वेरिएसन कर सकते है जेसे की ब्रेकफास्ट में कभी वेजिटेबल में दलिया दाल दिया या कभी पोहा कभी उपमा बना लिया तो कभी सैंडविच आपको जैसा अच्छा लगे उस फॉर्म में वेजीटेबल लेले  

वैसे ही लंच में भी कोई भी दाल या सब्जी ले ले जिसमे बहोत ज्यादा घी और मसाले ना  हो उसी तरह रोटी के जगाह कभी कभी आप एक बाउल उबले चावल भी ले सकते है इससे आपका खाने का स्वाद भी बना रहेगा और कैलोरी भी कण्ट्रोल में रहेगी 

डिनर में जब आप सूप बनाए तोह हर रोज अलग अलग वेजिटेबल के साथ टॉय   कर सकते है  अगर सुबह की कोई दाल बची हो या फिर कोई सब्जी जेसे की लौकी तोह उसको भी आप सूप में मिला सकते है सूप का स्वाद भी बढ़ जाए गा औरउसके  नुट्रिएंट्स भी आपको मिल जाये गे इसके साथ साथ हर रोज आठ से दस ग्लास पानी भी जरूर पिए चाहे सादा पानी पिए या तोह फलेवर पानी पिए तोह जितना हो सके पानी पिए ताकि आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे उसी तराह हर रोज कम से कम 15 min  वॉक  या जॉगिंग भी जरूर करे 

अगर आप इस डाइट प्लान को बिलकुल ऐसे ही फॉलो करते है तोह आप देखे गे के आप के अंदर एक बहुत ही बैलेंस डाइट जा रही है जिसमें फ्रूट्स है, वेजिस है, पानी है, सलाड है,ग्रीन टी है ,फ्लेक्स  सीड्स है मिल्क है और सिरिअल भी है साथ ही इसमें शुगर बहोत ज्यादा नहीं है  बहोत ज्यादा नमक नहीं है और बहोत ज्यादा ऑइल नहीं है 

अगर ये डाइट प्लेन आपको पसंद  आया हो तोह इसे जरूर अपनी डेली डाइट का हिस्सा बनाए साथ ही अपना फीडबैक भी शेयर करे और इस कॉन्टैन को लाइक और शेयर भी  जरूर करे




Author

Written by Admin

Aliquam molestie ligula vitae nunc lobortis dictum varius tellus porttitor. Suspendisse vehicula diam a ligula malesuada a pellentesque turpis facilisis. Vestibulum a urna elit. Nulla bibendum dolor suscipit tortor euismod eu laoreet odio facilisis.

0 comments: